Advertisement

LightBlog
Showing posts with label Bhajan. Show all posts
Showing posts with label Bhajan. Show all posts

Sunday, May 24, 2020

Man Tarpat Hai Hari Darshan Ko Aaj..

2:28 AM 0





Lyrics :-

Hari Om
Hari Om
Hari Om
Hari Om
man tadpat Hari darshan ko aaj
man tadpat Hari darshan ko aaj
more tum bin bigde sagre kaaj
ho
vinati karat hoon rakhiyo laaj
man tadpat Hari darshan ko aaj

tumhre dwaar kaa main hoon jogi
aaa aaa
tumhre dwaar kaa main hoon jogi
hamri or nazar kab hogi
sun more vyaakul man ka baat,
tadpat Hari darshan ko aaj
man tadpat Hari darshan ko aaj

bin guru gyaan kahaan se paaun
aaa aaa
bin guru gyaan kahaan se paaun
deejo daan hari gun gaaun
sab guni jan pe tumhraa raaj,
tadpat Hari darshan ko aaj
man tadpat Hari darshan ko aaj

murli manohar aas na todo
murli manohar mohan giridhar hari om
ho o
dukh bhanjan mora saath na chhodo
Hari Om
Hari om
Hari
Hari Om
mohe darshan bhikshaa de do
murli manohar mohan giridhar hari om
mohe darshan bhikshaa de do
aaj de do aaj,
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om
murli manohar mohan giridhar hari om..


One of the great songs of all times in Bollywood movie history for several reasons.
This Bhajan is written by Shakeel Badayuni and it is composed by Naushad. The divine voice belongs to the one and only Rafi. The lyrics, the music, and the voice -- they are just out of this world.
Bharat Bhooshan is the fortunate actor to lip sync on this song..


Man Maila Aur Tan Ko Dhoye

2:21 AM 0


मन मैला और तन को धोए,
फूल को चाहे,कांटे बोये...कांटे बोये ।
मन मैला और तन को धोए...

करे दिखावा भगति का क्यों उजली ओढ़े चादरिया ।
भीतर से मन साफ किया ना, बाहर मांजे गागरिया ।
परमेश्वर नित द्वार पे आया, तू भोला रहा सोए ॥
मन मैला और तन को धोए...

कभी ना मन-मंदिर में तूने प्रेम की ज्योत जगाई ।
सुख पाने तू दर-दर भटके, जनम हुआ दुखदायी ।
अब भी नाम सुमिर ले हरी का, जनम वृथा क्यों खोए ॥
मन मैला और तन को धोए...

साँसों का अनमोल खजाना दिन-दिन लूटता जाए ।
मोती लेने आया तट पे, सीप से मन बहलाए ।
साँचा सुख तो वो ही पाए, शरण प्रभु की होए ॥
मन मैला और तन को धोए...

SHRI KRISHNA GOVIND HARE MURARI HEY NATH NARAYAN VASUDEV

1:20 AM 0


अच्युतम केशवं राम नारायणं,
कृष्ण दमोधराम वासुदेवं हरिं,
श्रीधरं माधवं गोपिका वल्लभं,
जानकी नायकं रामचंद्रम भजे।

अच्युतम केसवं सत्य भामधावं,
माधवं श्रीधरं राधिका अराधितम,
इंदिरा मन्दिरम चेताना सुन्दरम,
देवकी नंदना नन्दजम सम भजे।

विष्णव जिष्णवे शंखिने चक्रिने,
रुकमनी रागिने जानकी जानए,
वल्लवी वल्लभा यार्चिधा यात्मने,
कंस विध्वंसिने वंसिने ते नमः।

कृष्ण गोविन्द हे राम नारायणा,
श्री पते वासु देवा जीता श्री निधे,
अच्युतानंता हे माधव अधोक्षजा,
द्वारका नायका, द्रोपधि रक्षक।

राक्षस क्शोबिता सीताया शोभितो,
दंडा करण्या भू पुण्यता कारणा,
लक्ष्मना नान्वितो वानरी सेवितो,
अगस्त्य संपूजितो राघव पातु माम।

धेनु कृष्टको अनिष्ट क्रुद्वेसिनाम,
केसिहा कंस ह्रुद वंसिका वाधना,
पूतना नसाना सूरज खेलनो,
बाल गोपलका पातु माम सर्वदा।

विध्यु दुध्योतवत प्रस्फुरा द्वाससम,
प्रोउद बोधवल्  प्रोल्लसद विग्रहं,
वन्याय मलय शोभि थोर स्थलं,
लोहिन्तङ्ग्रि द्वयम् वारीजक्षं भजे।

कन्चितै कुण्डलै ब्रज मानानानां,
रत्न मोउलिं लसद कुण्डलं गण्डयो,
हार केयुरगं कङ्कण प्रोज्वलम्,

Ram Ramaiya Jag Rakhware

1:01 AM 0

Maili Chadar Odhe Ke

12:37 AM 0





ये गर्व भरा मस्तक मेरा प्रभु चरण धूल तक झुकने दे

12:31 AM 0


ये गर्व भरा मस्तक मेरा प्रभु चरण धूल तक झुकने दे,
अहंकार विकार भरे मन को, निज नाम की माला जपने दे,
ये गर्व भरा मस्तक मेरा..

मैं मन के मैल को धो ना सका,ये जीवन तेरा हो ना सका,
हाँ..हो ना सका,मैं प्रेमी हूँ, इतना ना झुका,
गिर भी जो पड़ूँ तो उठने दे,
ये गर्व भरा मस्तक मेरा..

मैं ज्ञान की बातों में खोया और कर्महीन पढ़कर सोया,
जब आँख खुली तो मन रोया, जग सोये मुझको जगने दे,
ये गर्व भरा मस्तक मेरा..

जैसा हूँ मैं खोटा या खरा,निर्दोष शरण में आ तो गया,
हाँ..आ तो गया,इक बार ये कह दे खाली जा,
या प्रीत की रीत झलकने दे,
ये गर्व भरा मस्तक मेरा..

Sweekaro Mere Parnaam

12:26 AM 0



सुख-वरण प्रभु, नारायण हे!
दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे!
तिरलोकपति, दाता, सुखधाम,
स्वीकारो मेरे परनाम,
स्वीकारो मेरे परनाम,
स्वीकारो मेरे परनाम, प्रभु!...

मन वाणी में वो शक्ति कहाँ जो,
महिमा तुम्हरी गान करें,
अगम अगोचर अविकारी,
निर्लेप हो, हर शक्ति से परे,
हम और तो कुछ भी जाने ना,
केवल गाते हैं, पावन नाम ,
स्वीकारो मेरे परनाम,
स्वीकारो मेरे परनाम, प्रभु!...

आदि मध्य और अन्त तुम्ही,
और तुम ही आत्म अधारे हो,
भगतों के तुम प्राण प्रभु,
इस जीवन के रखवारे हो,
तुम में जीवें, जनमें तुममें,
और अन्त करें तुम में विश्राम,
स्वीकारो मेरे परनाम,
स्वीकारो मेरे परनाम, प्रभु!...

चरन कमल का ध्यान धरूँ,
और प्राण करें सुमिरन तेरा,
दीनाश्रय दीनानाथ प्रभु,
भव बंधन काटो हरि मेरा,
शरणागत के (घन)श्याम हरि,
हे नाथ, मुझे तुम लेना थाम,
स्वीकारो मेरे परनाम,
स्वीकारो मेरे परनाम, प्रभु!...

Saturday, May 23, 2020

Maili Chadar Odhe Ke...

11:45 PM 0



मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ,

हे पावन परमेश्वर मेरे,मन ही मन शरमाऊँ ।
मैली चादर ओढ़ के कैसे...


तूने मुझको जग में भेजा निर्मल देकर काया,

आकर के संसार में मैंने इसको दाग लगाया ।
जनम जनम की मैली चादर,कैसे दाग छुड़ाऊं,
मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ ॥


निर्मल वाणी पाकर तुझसे नाम ना तेरा गाया,

नैन मूँदकर हे परमेश्वर कभी ना तुझको ध्याया ।
मन-वीणा की तारे टूटी,अब क्या राग सुनाऊँ,
मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ ॥


इन पैरों से चलकर तेरे मंदिर कभी ना आया,

जहाँ जहाँ हो पूजा तेरी,कभी ना शीश झुकाया ।
हे हरिहर मई हार के आया,अब क्या हार चढाउँ,
मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ ॥


तू है अपरम्पार दयालु सारा जगत संभाले,

जैसा भी हूँ मैं हूँ तेरा अपनी शरण लगाले ।
छोड़ के तेरा द्वारा दाता और कहीं नहीं जाऊं
मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ ॥

Prabhu Hum Pe Kripa Karna...

11:38 PM 0


प्रभु हम पे कृपा करना,प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

गूंजेगे राग बन कर वीणा की तार बनके,
प्रगटोगे नाथ मेरे ह्रदय में प्यार बनके ।
हर रागिनी की धुन पर स्वर बन कर उठा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

नाचेंगे मोर बनकर हे श्याम तेरे द्वारे,
घनश्याम छाए रहना बनकर के मेघ कारे ।
अमृत की धार बनकर प्यासों पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

तेरे वियोग में हम, दिन रात हैं उदासी,
अपनी शरण में लेलो हे नाथ ब्रज के वासी ।
तुम सो हम शब्द बन कर प्राणों में रमा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

Nirgun Rangi Chadariya

11:31 PM 0


निर्गुन रंगी चादरिया रे
कोई ओढे संत सुजान
कोई ओढे संत सुजान रे
कोई ओढे संत सुजान

निर्गुन रंगी चादरिया रे
कोई ओढे संत सुजान

कोई कोई बिरला जतन सो पावै
या चुनरी पिय के मन भावे
कोई कोई बिरला जतन सो पावै
या चुनरी पिय के मन भावे
कितने ओढ़ भए बैरागी, भए कई मस्तान

निर्गुन रंगी चादरिया रे
कोई ओढे संत सुजान
निर्गुन रंगी चादरिया रे
कोई ओढे संत सुजान

नाम की तार से बुनी चदरिया
प्रेम भक्ती से रंगी चदरिया
नाम की तार से बुनी चदरिया
प्रेम भक्ती से रंगी चदरिया
सतगुरु कृपा करे सो पावै, चहुवन मोलक ग्यान

निर्गुन रंगी चादरिया रे
कोई ओढे संत सुजान
निर्गुन रंगी…

पोथी पढ़ी पढ़ी नैन गँवाए
सतगुरु नाथ शरण नही आवे
पोथी पढ़ी पढ़ी नैन गँवाए
सतगुरु नाथ शरण नही आवे
हरी नारायण निर्गुण सगुण, सबही में पहचान ।

निर्गुन रंगी चादरिया रे,
कोई ओढे संत सुजान
कोई ओढे संत सुजान रे,
कोई ओढे संत सुजान